trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02753545
Home >>BH Gopalganj

Gopalganj News: गोपालगंज में पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने इसुआपुर गांव में पुनकिश बैठा के घर पर छापेमारी कर एक अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

Advertisement
गोपालगंज पुलिस
गोपालगंज पुलिस
Nishant Bharti|Updated: May 11, 2025, 10:05 PM IST
Share

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने कई हथियार और हथियार बनाने में प्रयुक्त औजारों को भी जब्त किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसुआपुर गांव में पुनकिश बैठा के घर पर छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

पुलिस ने तत्काल पुनकिश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मौके से चार कट्टा, दो अर्धनिर्मित कट्टा, 17 पीस बैरल सहित बड़ी मात्रा में छोटे-बड़े औजार और पार्ट्स बरामद किए गए हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक वह किन-किन लोगों को हथियार बनाकर सप्लाई कर चुका है. दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव में आयोजित तिलक समारोह में गांव के रिशु कुमार तथा विक्की कुमार द्वारा जश्न के दौरान हथियार लहराया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली. पुलिस ने तत्काल मनियारा गांव में छापेमारी कर हथियार लहराने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Elections 2025: चुनाव से पहले BJP का मास्टर प्लान, दिखेगा जाति और राष्ट्रवाद का कॉकटेल

पूछताछ के दौरान दो कट्टे उसके घर के पीछे से बरामद किए गए। दोनों युवकों ने सासामुसा के बजरंगी सिंह उर्फ छोटू सिंह से हथियार खरीदने की बात बताई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छोटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. छोटू सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि ये हथियार इसुआपुर गांव के पुनकिश बैठा के घर पर बनाए जाते हैं, जिसे वह बेचता है. इसके बाद पुलिस ने इसुआपुर में छापेमारी कर अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}