trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02804945
Home >>BH Gopalganj

‘PM बताएं, कब तक बिहार के बच्चे गुजरात में मजदूरी करेंगे?’,गोपालगंज में बोले प्रशांत किशोर

Bihar Politics: प्रशांत किशोर 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत गोपालगंज दौरे पर पहुंचे और कई जगह सभाएं कीं. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही पीएम को बिहार याद आता है.

Advertisement
प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
Nishant Bharti|Updated: Jun 17, 2025, 06:35 PM IST
Share

गोपालगंज: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से सिताब दियारा से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत आज गोपालगंज के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विजयीपुर, भेरिया, पंचदेवरी एवं कुचायकोट में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी से उनके आगामी बिहार दौरे से पहले सवाल पूछा कि वो यहां आकर बताएं कि कब से हमारे बच्चों को मजदूरी करने के लिए गुजरात नहीं जाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है कि पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. बिहार में चुनाव आ रहे हैं इसलिए अब पीएम को सिर्फ बिहार ही दिखेगा और यहां आकर वो गरीबों के पैसे से अपना और अपनी पार्टी का प्रचार करेंगे और हर बार की तरह 4 किलो अनाज और पाकिस्तान की बात करेंगे. लेकिन पीएम मोदी ये नहीं बताएंगे कि गोपालगंज में चीनी मिल कब शुरू होगी, वो ये नहीं बताएंगे कि कब से बिहार के बच्चों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा, वो ये नहीं बताएंगे कि बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था कब होगी.

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं, इस बार वोट बिहार में बदलाव के लिए देना है, इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है. प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए. जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है, लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है.

उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें.

ये भी पढ़ें- Bihar Ka Mausam: बिहार में मानसून एंट्री, अगले पांच दिन तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी

प्रशांत किशोर की जनसभाओं में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे थे और जन सुराज के सूत्रधार को सुनने के लिए उनमें काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर उनको सम्मानित किया.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}