Gopalganj: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 मार्च, 2025 दिन रविवार को गोपालगंज आयेंगे. यहां पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे. निर्माणाधीन पुलिस लाईन चैंपट्टी में सभा का आयोजन किया गया है. गोपालगंज डीएम एसपी ने सभा स्थल और हैलीपेड का निरीक्षण किया. साथ ही मॉकड्रिल किया गया.
29 मार्च, 2025 दिन शनिवार को चैंपट्टी स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाईन में डीएम प्रशांत कुमार एसपी अवधेश दीक्षित, आला अधिकारियों के साथ सभा स्थल मंच और हैलीपेड का निरीक्षण किया. इस दौरान सीआरपीएफ और गृह विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजनीतिक कार्यक्रम गोपालगंज में निर्धारित है. इनके आगमन के दृष्टि से सुरक्षा के सभी तैयारियां पुलिस और प्रशासन के द्वारा कर ली गई है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें:Amit Shah Bihar Visit: मीटिंग...रैली और गिफ्ट, दो दिन तक बिहार में रहेंगे अमित शाह
गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान निर्धारित किया गया है. वहीं, सूचना है कई जिलों से भारी संख्या में लोग आएंगे इसको लेकर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. प्रोटोकॉल के संबंध में जितनी तैयारियां है सब पूरी कर ली गई है.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 29 मार्च, 2025 दिन शनिवार को बिहार आयेंगे. अमित शाह आज शाम 7:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीधे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. रात 9:30 में बीजेपी कोर कमेटी की अहम बैठक होगी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. 30 मार्च रविवार को सुबह अमित शाह बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक भव्य समारोह को संबोधित करेंगे.
रिपोर्ट:मदेश तिवारी
यह भी पढ़ें:West Singhbhum: मिड डे मील खाकर 16 बच्चे बीमार, एक की मौत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!