Bihar Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. विभाग ने राज्य के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट. वहीं, 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन इलाकों के स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है.
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों को जानिए
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, पटना, नालंदा, गया, अरवल, बांका और लखीसराय (कुल 13 जिले) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बिहार के रसोइयों और स्कूल गार्ड्स की बल्ले-बल्ले! नीतीश सरकार ने दोगुनी की सैलरी
ये हैं येलो अलर्ट वाले जिले
इसके आलाव मौसम विभाग ने गोपालगंज, सीवान, सारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बक्सर, भोजपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली और समस्तीपुर समेत 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में भी बारिश और आंधी की संभावना है.
रिपोर्ट: सन्नी कुमार
यह भी पढ़ें: बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज जारी, छूट गया नाम? जानिए कहां देखें और कैसे जुड़वाएं
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!