trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02642295
Home >>BH Gopalganj

Gopalganj News: स्कूल से घर लौट रही जुड़वां बहनों की मुंह में मिट्टी डालकर हत्या, जांच के लिए एसआईटी गठित

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में जुड़वां बहनों की हत्या की जांच करने के लिए एसआईटी गठित की गई है. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
जुड़वां बहनों की हत्या
जुड़वां बहनों की हत्या
Nishant Bharti|Updated: Feb 11, 2025, 08:39 PM IST
Share

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में जुड़वां बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है. इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दरअसल, यह पूरा मामला जगदीशपुर गांव का है, जहां स्कूल से घर लौट रही जुड़वां बहनों की मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम हत्या कर दी गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जगदीशपुर गांव के मन्नू सिंह की जुड़वां बेटियां ऋषि और ऋचिका (6) सोमवार को पास के ही नर्सरी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थीं. जब दोनों देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद रात में दोनों का शव गांव के ही एक सरसों के खेत से बरामद किया गया. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: काम के बदले दारोगा मांग रहा था 75 हजार, विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

एसआईटी मामले की जांच में जुट गई है. मंगलवार को घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर मामले की जांच की. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मृतक बच्चियों के परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोनों बच्चियों के शव के मुंह से मिट्टी मिली है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}