Bihar GK Quiz: बिहार में इन दिनों सरकारी नौकरियों की भरमार आई हुई है. जिसके लिए छात्र दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ताकि प्रतियोगी परीक्षा में वह पास हो जाए और सरकारी नौकरी हासिल कर सके. हालांकि, आपको हर प्रतियोगी छात्र की परीक्षा को लेकर तैयारी होती है, लेकिन कभी-कभी कुछ सवालों में फंस जाता है. इसलिए हम आपके लिए इस ऑर्टिकल में बिहार से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब लेकर आए हैं, जिसे आपको जानना चाहिए.
1. बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन सा है?
उत्तर: किशनगंज में सबसे अधिक बारिश होती है.
2. बिहार का सर्वाधिक गर्म जिला कौन सा है?
उत्तर: गया में सबसे अधिक गर्मी होती है.
3. बिहार के किस जिले में डोलामाइट खनिज पाया जाता है?
उत्तर: भोजपुर में पाया जाता है.
यह भी पढ़ें:Bihar GK Quiz: बिहार में किसे बिहार शरीफ कहते है? जानिए 10 सवालों के जवाब
4. 28वें बिहारी पुरस्कार के लिए किसे चुना गया था?
उत्तर: मनीषा कुलश्रेष्ठ को चुना गया था.
5. फिरंगिया गाना किसने लिखा था?
उत्तर: प्रिंसिपल मनोरंजन सिंह ने लिखा था.
यह भी पढ़ें:Bihar GK Quiz: बिहार में किसे बिहार शरीफ कहते है? जानिए 10 सवालों के जवाब
7. बटोहिया गाना किसने लिखा था?
उत्तर: रघुवीर नारायण ने लिखा था.
8. प्रबोध साहित्य से सम्मानित होने वाले रचनाकार कौन हैं?
उत्तर: गंगेश गुंजन हैं.
9. बोधगया के स्मारकों में कौन शामिल नहीं है?
उत्तर: हरिश्चन्द्र मन्दिर शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें:Bihar GK Quiz: बिहार में तेल रिफाइनरी कहां है?
10. बिहार समेत पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था?
उत्तर: लोहे का इस्तेमाल.