trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02690853
Home >>Bihar Government Jobs

Bihar Government Jobs: युवाओं को सरकार ने दिया सुनहरा मौका, 15000 पदों पर होमगार्ड की होगी ओपन बहाली

Bihar Government Jobs 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकली है, जिसके तहत 15000 पदों पर होमगार्ड की बहाली होनी है. दरभंगा जिले में 741 पदों पर होमगार्ड की बहाली होगी. इसको लेकर दरभंगा के मैदानों में युवाओं और युवतियों में जोश और खुशी देखी जा रही है.

Advertisement
युवाओं को सरकार ने दिया सुनहरा मौका, 15000 पदों पर होमगार्ड की होगी ओपन बहाली
युवाओं को सरकार ने दिया सुनहरा मौका, 15000 पदों पर होमगार्ड की होगी ओपन बहाली
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 23, 2025, 10:29 AM IST
Share

Bihar Home Guard Recruitment 2025: दरभंगा: बिहार के युवाओं को सरकार ने एक सुनहरा मौका दिया है. राज्य में होमगार्ड की बहाली के लिए वैकेंसी निकली है, जिसके तहत 15000 पदों पर होमगार्ड की बहाली होनी है. दरभंगा जिले में 741 पदों पर होमगार्ड की बहाली होगी. इसको लेकर दरभंगा के मैदानों में युवाओं में जोश और खुशी देखी जा रही है. युवाओं ने कहा कि तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार ने सुनहरा अवसर दिया है. डिजिटल प्रक्रिया होने के कारण इस बार धांधली होने की गुंजाइश नहीं है. ओपन बहाली से युवाओं को वर्दी पहनने का मौका मिलेगा. बिहार में बड़े पैमाने पर होमगार्ड की बहाली को लेकर दरभंगा के नागेंद्र झा स्टेडियम में तैयारी कर रहे युवाओं में भी खुशी देखी जा रही है. दरभंगा में रिक्त 741 होमगार्ड पद को भरने के लिए चयन प्रक्रिया होगी. इस बाबत युवाओं ने कहा कि सरकार ने यह सुनहरा मौका हम लोगों को दिया है. इस बार डिजिटल प्रक्रिया होने के कारण बहाली में धांधली की गुंजाइश नहीं होगी. बता दें कि इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर 27 मार्च से 16 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, रबी फसलों को भारी नुकसान,आज इन जिलों में अलर्ट

इस तैयारी में जुटे युवा रौशन ने बताया कि इस बार जो बहाली हो रही है वह ओपन बहाली है. इतनी बड़ी खुशी हो रही है, जिसे बता नहीं सकते हैं. सरकार ने खुशी का बहुत बड़ा मौका दिया है. जिन लोगों ने तैयारी छोड़ दिया था किसी कारणवश, जिनका मेरिट आउट हो गया था, उनके लिए भी यह बड़ा मौका है. खुशी की बात यह है कि यह ओपन बहाली है. इसमें रीटन नहीं है. जिसका फिजिकल अच्छा होगा उसे वर्दी पहनने का मौका मिलेगा. वहीं, इस बार सारी प्रक्रिया डिजिटल होगी, जिस कारण धांधली की कोई गुंजाइश नहीं है. तैयारी कर रही अर्चना ने बताया कि बहुत खुशी की बात है. बहुत दिन से बहाली रुकी हुई थी जो आई है. जो लोग तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये बहुत बड़ा मौका है. मैं बिहार पुलिस की रिटन और फिजिकल क्लियर करके आई हूं. अभी बिहार होमगार्ड की तैयारी में लगी हुई हूं. वहीं, रजत ने बताया कि हम हंड्रेड परसेंट तैयारी करके पूरी तरह तैयार हैं और खुशी है कि इस बार डिजिटल प्रक्रिया से बहाली होगी, जिससे धांधली नहीं होगी. जो भी होगा स्टूडेंट के हक में होगा. 

ये भी पढ़ें: Patna Encounter:आधी रात एनकाउंटर से थर्रा उठा पटना, 2 लाख के 3 इनामी अपराधी गिरफ्तार

वहीं, दरभंगा होमगार्ड DSP अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि बिहार में 15000 होमगार्ड की बहाली होनी है. दरभंगा में 741 पदों पर बहाली होगी. डिजिटल तरीके से चयन प्रक्रिया होगा. वायोमेटिक, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के साथ सीसीटीवी कैमरे से चयन प्रक्रिया पर नजर होगी. पूरी पारदर्शिता तरीके से चयन किया जाएगा.

इनपुट - मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}