Bihar Police Constable Bharti Exam 2025: बिहार में आज (बुधवार, 16 जुलाई) से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 6 चरणों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. आज पहले की चरण परीक्षा है. इसके बाद 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होगा. जानकारी के मुताबिक, हर चरण में करीब ढाई से 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2:00 बजे तक है. हालांकि, अभ्यर्थियों को सुबह ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. पराक्षी केंद्रों पर सुबह 9:30 से अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हुई थी और 10:30 बजे के बाद गेट बंद कर दिए गए थे. बता दें कि कुल 19 हजार 838 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है.
क्या हैं परीक्षा के नियम?
अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा. एंट्री 9.30 बजे से 10.30 बजे तक होगी. इसके बाद अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा मतदाता पहचान-पत्र दिखाना होगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या अन्य लेखन सामग्री ले जाने पर भी रोक रहेगी. इसके साथ ही हर अभ्यर्थी का दोनों हाथों के अंगूठे का निशान भी बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा. शारीरिक जांच के दौरान फिर से अभ्यर्थियों के अंगूठे का मिलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में स्पेशल स्कूल टीचर बनने का मौका, जानें आवेदन तिथि और कितनी होगी सैलरी
जहानाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा निर्धारित सभी केंद्रों आयोजित की गई है. परीक्षा को लेकर जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें तकरीबन छह हजार पांच अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की संघन तलाशी ली गई. अभ्यर्थियों के जूते तक कि जांच की गई. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होने वाली परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू किया गया है. परीक्षा के सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस प्रशासन की प्रतिनियुक्ति की गई हैं. परीक्षा को लेकर सभी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए प्रत्येक केन्द्र पर फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी एवं डिजिटल तरीके से बायोमेट्रिक लेने की व्यवस्था की गई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!