trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02743949
Home >>Bihar Government Jobs

बिहार में 4500 CHO पदों पर बंपर भर्ती, आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया, जानें योग्यता, उम्र सीमा और शुल्क

Bihar Government Job: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Advertisement
बिहार सरकारी नौकरी
बिहार सरकारी नौकरी
Nishant Bharti|Updated: May 05, 2025, 06:16 PM IST
Share

पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के राज्यभर में 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in या http://shs.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है जो 26 मई 2025 शाम 6 बजे तक चलने वाली है.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री के साथ कम्युनिटी हेल्थ (CCH) में सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा, जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी (GNM) के साथ भी CCH सर्टिफिकेट स्वीकार्य है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें.

आयु सीमा:

न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है और आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है.

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 37 वर्ष

पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सभी): 40 वर्ष

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस (महिला): 40 वर्ष

अनुसूचित जाति/जनजाति (सभी): 42 वर्ष

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में दिनदहाड़े 50 हजार की छिनतई, ट्रैफिक पुलिस ने एक बदमाश को दबोचा

आवेदन शुल्क:

सामान्य/पिछड़ा वर्ग/EWS: 500

अनुसूचित जाति/जनजाति (बिहार निवासी): 125

सभी वर्ग की बिहार निवासी महिलाएं: 125

राज्य के बाहर के उम्मीदवार: 500

दिव्यांग (40% या अधिक): 125

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए shs.bihar.gov.in या http://shs.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}