trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02623115
Home >>Bihar Government Jobs

BPSC Student Protest: पटना की सड़कों पर आज फिर उतरेंगे BPSC अभ्यर्थी, प्रशासन भी पूरी तरह चौकन्ना

BPSC Student Protest: गर्दनीबाग में धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने ज्यादा से ज्यादा छात्रों से पटना आने की अपील की है. उनकी अपील का असर भी दिख रहा है. बुधवार (29 जनवरी) की रात से ही पटना की सड़कों पर युवाओं का हुजूम दिखने लगा.

Advertisement
BPSC Protest
BPSC Protest
K Raj Mishra|Updated: Jan 30, 2025, 07:45 AM IST
Share

BPSC Student Protest: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बार फिर से आंदोलन तेज करने जा रहे हैं. अभी तक गर्दनीबाग में आंदोलन पर बैठे अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से पटना की सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी आज यानी गुरुवार (30 जनवरी) को पटना में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना पहुंच रहे हैं. बुधवार की रात से ही पटना की सड़कों पर युवाओं का हुजूम दिखने लगा था. गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने ज्यादा से ज्यादा छात्रों से पटना आने की अपील की है.

आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का दावा है कि हजारों छात्र इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर ही आज पटना में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि आयोग जिस एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी की बात कर रहा था और परीक्षा कैंसिल की, उसकी जब दोबारा परीक्षा हुई तो 22 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में प्रश्न भी स्तरीय नहीं पूछे गए. बहुत अनियमित हुई है जिसकी विरोध में तमाम अभ्यर्थी 30 जनवरी को पटना में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार डीएलएड में आवेदन तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के हल्ला बोल को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. इससे पहले जब बीपीएससी छात्र सड़क पर उतरे थे तो उन पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया गया था. बता दें कि 25 दिसंबर को बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के बाहर 70वीं परीक्षा रद्द की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस घटना के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की काफी आलोचना हुई थी, क्योंकि उन्होंने ही छात्रों को सड़कों पर उतरने की सलाह दी थी और लाठीचार्ज होते ही खुद वहां से चले गए थे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}