trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02658086
Home >>Bihar Government Jobs

Good News: होली से पहले शिक्षकों अभ्यर्थियों गुड न्यूज, सीएम नीतीश देंगे बड़ा गिफ्ट

BPSC TRE 3: बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को जस्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

Advertisement
बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग
Nishant Bharti|Updated: Feb 23, 2025, 10:57 PM IST
Share

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के अच्छी खबर है. परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को होली से पहले नियुक्ति पत्र मिलेगा. बता दें कि टीआरई 3.0 में सफल हुए अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुहिम चलाई थी. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि होली से पहले सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी टीआरई 3 में सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नौ मार्च को दिया जाएगा. इसके लिए पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी इस दिन नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा.

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव यानी एसीएस एस. सिद्धार्थ ने राज्य के सभी जिला अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने की तैयारी का आदेश दिया है. बता दें कि बीपीएससी टीआरई 3.0 में 66 हजार से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने से पहले री काउंसलिंग और बचे हुए रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- केला, मखाना, मगही पान... पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार किए गए खास द्वार

बता दें कि बीपीएससी टीआरई 3.0 में राज्यभर के प्राइमरी से लेकर प्लस 2 के स्कूलों में शिक्षक की भर्ती होने वाली है. रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के लिए 21911, कक्षा 6 से 8 तक के लिए 16989, कक्षा 9 से 10वीं के लिए 15421 और 11वीं-12वीं के लिए 12479 उम्मीदवारों के बीच नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. 9 मार्च को बीपीएससी टीआरई 3 के अभ्यर्थियों को खुशखबरी मिलने वाली है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}