trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02548757
Home >>Bihar Government Jobs

BPSC छात्रों से सम्राट चौधरी की अपील, कहा- भ्रम में ना पड़ें, आयोग की बात सुनें

BPSC News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अभ्यर्थियों को किसी के भी  बहकावे में न आने की सलाह दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जैसे ही छात्रों के मुद्दे खड़े हुए, तुरंत ही बीपीएससी की तरफ से जवाब देने का काम किया गया.

Advertisement
BPSC छात्रों से सम्राट चौधरी की अपील, कहा- भ्रम में ना पड़ें, आयोग की बात सुनें
K Raj Mishra|Updated: Dec 08, 2024, 06:53 AM IST
Share

BPSC Latest News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन अबतक जारी है. इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है. इसी बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अभ्यर्थियों को किसी के भी  बहकावे में न आने की सलाह दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्र सिर्फ बीपीएससी पर ध्यान दें, किसी और भ्रम में न पड़ें. सम्राट चौधरी ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का हल हो चुका है. सरकार उनके साथ खड़ी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जैसे ही छात्रों के मुद्दे खड़े हुए, तुरंत ही बीपीएससी की तरफ से जवाब देने का काम किया गया.

डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है. आयोग ने भी सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार सरकार उन छात्रों के साथ है, जो बीपीएससी की परीक्षा दे रहे हैं या उसकी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आप जो बात कह रहे थे, जिसके लिए आप प्रदर्शन कर रहे थे, आयोग ने उस पर अपना पत्र जारी कर दिया है. अब छात्र को अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- BPSC 70th Admit Card कभी भी हो सकते हैं जारी, bpsc.bih.nic.in से कर सकते हैं डाउनलोड

इस पूरे मुद्दे पर आयोग की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि 13 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाये जाने संबंधित भ्रामक खबरें विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर चलाई जा रही हैं. आयोग खुद भी नहीं जानता है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाए जाने सम्बन्धी भ्रामक खबर कैसे और कहां से उत्पन्न हुई. आयोग ने साफ कहा कि नॉर्मलाइजेशन अपनाये जाने संबंधी कोई प्रस्ताव ही नहीं था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}