गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के रुकी पंचायत मुख्यालय और जलका गांव में भीषण आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. यह आग मनरेगा योजना के तहत तैयार की गई 16 एकड़ आम बागवानी में लगी, जिससे हजारों आम के पौधे जलकर राख हो गए. इसके अलावा, तीन एकड़ में लगी राहड़ की मिश्रित खेती और डेढ़ एकड़ में खड़ी राहड़ की फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गई. खेतों में लगे फलों से लदे पौधे भी इस आगजनी की चपेट में आ गए.
तीस से पैंतीस लाख रुपये की सरकारी योजना को नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनरेगा योजना के तहत किसानों को आम बागवानी के लिए ट्रेंच खुदाई, मजदूरी, खेराबंदी और अन्य कार्यों पर प्रति लाभुक करीब 3.50 लाख रुपये खर्च किए गए थे. इस आगजनी से करीब 30 से 35 लाख रुपये की सरकारी योजना को नुकसान हुआ है. जिन पौधों को नुकसान पहुंचा, उनमें एक से तीन वर्ष पुराने आम के पौधे शामिल थे.
दमकल की टीम के पहुंचने से पहले किसानों ने बुझाई आग
घटना की सूचना मिलते ही गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी को सूचित किया गया. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक किसानों ने खुद ही पानी और राहड़ की झाड़ियों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था. मौके पर घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार और थाना से एसआई राहुल पासवान भी पहुंचे. बीडीओ ने किसानों को निर्देश दिया कि वे जले हुए पौधों के फोटो, आधार कार्ड, पासबुक और जमीन के दस्तावेज अंचल कार्यालय में जमा करें, ताकि उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिलाया जा सके. आग से अपनी फसल और बागवानी बर्बाद होते देख किसानों में आक्रोश है.
आग लगने के कारणों की हो रही जांच
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग महुआ चुनने वालों की लापरवाही के कारण फैली. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इस आगजनी में जिन किसानों की बागवानी और फसलें बर्बाद हुई हैं, उनमें जम्बू उरांव, रामलाल यादव, दीपक साहू, शंकर साहू, ललिता देवी, अरुण साहू, शुखम मुंडा, दुखन मुंडा, जयपति देवी, हरिश्चंद्र मुंडा, सुरेंद्र उरांव, बीरेंद्र उरांव, बासु उरांव और सरहुलिया उराइन समेत कई अन्य किसान शामिल हैं. किसानों को अब प्रशासन से उचित मुआवजे और पुनर्वास की उम्मीद है. बीडीओ दिनेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहारशरीफ के अंबेर में रुई दुकान में लगी भीषण आग, होटल और बैंक को हुआ नुकसान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!