Ramgarh Blasting News: झारखंड के रामगढ़ जिले के सीसीएल (CCL) कोलयरी सिरका में करीब 2 बजे खुली खदान के अंदर ब्लास्टिंग होने के बाद चाणक गांव में भगदड़ मच गई. लोगों ने बताया कि चाणक में तीन से चार जगहो पर ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर के टुकड़े गिर रहे थे. इससे एक घर के बाहर रखा 10 फीट का एस्वेस्टर सीट भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा बाहर आ जा रहे लोगों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा. बताया गया कि ब्लास्टिंग के पत्थर चपेट में आने से खेल रहे दो बच्चे भी बाल-बाल बच गए.
यह भी पढ़ें: क्या आज की बैठक में होगा CM फेस पर फैसला? महागठबंधन की तीसरी मीटिंग को लेकर हलचल
वहीं सूचना के बाद कोलयरी सिरका के अंडर मैनेजर, ब्लास्टिंग सुपरवाइजर, सुरक्षा कर्मी गांव चाणक में क्षति देखने के लिए पहुंचे. इसे लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया. ग्रामीण सबिता देवी ने बताया कि ब्लास्टिंग के कुछ क्षणों के बाद ही पत्थर का एक टुकड़ा मेरे घर के सामने पड़ा एस्बेस्टर सीट पर आ गिरा. जबकि अगल-बगल के क्षेत्र में भी पत्थर के टुकड़ों की बरसात हुई. खुली खदान सिरका का उत्पादन तीन घंटो बंद था. चाणक ग्रामीण अपनी सुरक्षा व क्षति के लिए सिरका कार्यालय पीओ व अन्य अधिकारियों से मिलने गए हुए थे. इसके बाद से ही चाणक ग्रामीणों में काफी भय देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बाल दाढ़ी काटने पहुंचे नाई पर हमला, मामूली विवाद में ग्राहक ने मारा कुदाल, मौत
बताया जाता है की खुली खदान धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. जिससे ब्लास्टिंग के चपेट में चाणक ग्रामीण आ रहे हैं. जिसका परिणाम भी दिखने लगा है. प्रबंधन ने अभी तक चाणक ग्रामीणों को बसाने के लिए उपाय नहीं किए गए हैं. जिसका खामियाजा रैयत ग्रामीण से लेकर विस्थापितों को भी भुगतना पड़ रहा है. जबकि प्रबंधन किसी प्रकार के भी अनहोनी के बाद लोगों को भरोसा दिलाकर ठगने का काम कर रहा है.
इनपुट- झूलन अग्रवाल
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!