trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02722577
Home >>JH Gumla

Road Accident: सड़क हादसे से दहल उठा गुमला, कंटेनर और पिकअप की सीधी टक्कर, एक की मौत, कई लोग घायल

Gumla Road Accident: झारखंड के गुमला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां कंटेनर और पिकअप की सीधी टक्कर में एक की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं.  

Advertisement
गुमला में भीषण सड़क हादसा
गुमला में भीषण सड़क हादसा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 19, 2025, 08:52 AM IST
Share

Gumla Road Accident: झारखंड के गुमला जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक कंटेनर और पिकअप की सीधी टक्कर हुई है. इस हादसे में एक की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं. यह घटना गुमला थाना क्षेत्र के खोरा पतरा टोली के समीप शुक्रवार की देर रात हुई. कंटेनर और पिकअप सवारी वाहन के बीच सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान झरगांव निवासी जगमोहन के रूप में हुई है. घटना उस वक्त हुई जब सवारी वाहन रायडीह के केमटे गांव से लगनपान कराकर गुमला प्रखंड के खोरा कुसुमटोली लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रहे वाहन को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. 

ये भी पढ़ें: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, मौके पर ही 3 की मौत, 1 की स्थिति गंभीर

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जगमोहन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना में पांच गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा रांची रिम्स रेफर किया गया है. जबकि, अन्य का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में ठाकुर उरांव, संजय गोप, सहदेव गोप, लालवीर गोप, सत्यनारायण उरांव, जितेंद्र गोप, फागू गोप, संजय गोप समेत अन्य शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: दो पक्षों में जमकर मारपीट, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, चौकाने वाली है वजह

घटना की जानकारी मिलते ही गुमला थाना के एसआई रविंद्र मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक का शव फिलहाल गुमला सदर अस्पताल के शवगृह में रखा गया है, जहां आज शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. 

इनपुट - रणधीर निधि

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}