Gumla News: झारखंड के गुमला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मरीज एंबुलेंस में तड़पता रहा और चालक भाग गया. जिस कारण सुविधा और ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज की मौत हो गई. दरअसल, गुमला-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागफेनी के समीप शनिवार रात 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत में गुमला थाना क्षेत्र के धौठा टोली गांव निवासी 50 वर्षीय अजय तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में गुमला सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सिसई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई. इधर सदर अस्पताल में घायल की प्राथमिक इलाज के बाद बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. परिजनों ने कॉल सेंटर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया.
ये भी पढ़ें: CRPF जवान ने 5 साल के बच्चे के सिर में कील ठोकर की हत्या, निकला 5 वर्षों का कनेक्शन
परिजन घायल को एंबुलेंस में लोड कर रहे थे कि तभी एंबुलेंस का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन चालक का कुछ कहीं पता नहीं चला. करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस में बिना किसी सहायता के पड़े रहने के कारण घायल अजय तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: घरवालों ने कर दिया था पिंडदान, अब 15 साल बाद मां के पास लौटा बेटा
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने समय पर ऑक्सीजन की मांग की थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया. इसके चलते मरीज की जान चली गई. घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर जमकर सवाल उठाए और व्यवस्था सुधारने की मांग की.
इनपुट - रणधीर निधि
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!