trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02821592
Home >>JH Gumla

Jharkhand: गुमला में पत्नी ने सौतन की कुल्हाड़ी से की हत्या, पति ने दिया साथ, हादसा बताकर रचाया झूठा नाटक

गुमला जिले के सिसई में एक महिला रिजवाना परवीन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. उसकी सौतन अफसाना खातून ने कुल्हाड़ी से वार कर और दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. पति शमशाद अंसारी भी साजिश में शामिल था.

Advertisement
झारखंड में सौतन बनी जल्लाद
झारखंड में सौतन बनी जल्लाद
Saurabh Jha|Updated: Jun 30, 2025, 06:13 PM IST
Share

झारखंड के गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में एक महिला रिजवाना परवीन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है. मामला 28 जून की रात का है जब रिजवाना की मौत को एक हादसा बताकर दबाने की कोशिश की गई. पुलिस की जांच में सामने आया कि यह एक सोची-समझी हत्या थी.

पुलिस के मुताबिक, रिजवाना के पति शमशाद अंसारी ने तीन शादियां की थीं. पहली पत्नी उसे पहले ही छोड़ चुकी थी. दूसरी पत्नी अफसाना खातून और हाल ही में शादी की गई तीसरी पत्नी रिजवाना परवीन एक ही घर में रहती थीं. तीनों के रिश्तों में तनाव पहले से ही मौजूद था.

28 जून की रात करीब 10:30 बजे रसोई में आटा गूंथने को लेकर अफसाना और रिजवाना के बीच कहासुनी हुई. बहस इतनी बढ़ी कि अफसाना ने कुल्हाड़ी से रिजवाना के सिर पर हमला कर दिया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

इस पूरी साजिश में पति शमशाद अंसारी भी शामिल था. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर कहानी गढ़ी कि रिजवाना छत से उतरते समय सीढ़ियों से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. अगले दिन 29 जून को रिजवाना के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने जब गहराई से जांच की और आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और दुपट्टा भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा देकर एक लाख रुपए में जिस्मफरोशी के अड्डे पर बेच दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}