trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02680255
Home >>JH Gumla

गुमला में दो लाख के इनामी नक्सली दुर्गा सिंह गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

झारखंड पुलिस ने गुमला जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए PLFI के कुख्यात इनामी नक्सली दुर्गा सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके साथ दो अन्य सहयोगियों को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार, कारतूस और नक्सली पर्चे बरामद किए हैं.

Advertisement
गुमला में इनामी नक्सली दुर्गा सिंह गिरफ्तार
गुमला में इनामी नक्सली दुर्गा सिंह गिरफ्तार
Saurabh Jha|Updated: Mar 13, 2025, 10:09 PM IST
Share

झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के कुख्यात इनामी नक्सली दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी को गिरफ्तार किया है. दुर्गा सिंह के साथ उसके दो सहयोगियों को भी दबोचा गया है. यह गिरफ्तारी कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला तेतरटोली इलाके में हुई. दुर्गा सिंह पर दो लाख का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल था.  

नक्सली संगठन का प्रमुख सदस्य था दुर्गा सिंह
गुमला के एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा सिंह PLFI संगठन का संस्थापक सदस्य था. पिछले डेढ़ साल से वह संगठन का नेतृत्व कर रहा था, क्योंकि PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन का नियंत्रण उसी के हाथ में था. दुर्गा सिंह के खिलाफ 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें व्यापारियों और ठेकेदारों से रंगदारी वसूली, धमकी और हिंसा शामिल हैं.  

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI के उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद बसिया एसडीपीओ नाजिर अख्तर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई. बुधवार रात करीब 10:30 बजे मुरुमकेला तेतरटोली के पास पुलिस ने दो बाइक सवार संदिग्ध लोगों को देखा. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे जंगल की ओर भागने लगे. एक बाइक पर सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन दूसरी बाइक पर बैठे तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा.

गिरफ्तार आरोपियों से हथियार बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों में दुर्गा सिंह के अलावा कलेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम और राजकुमार सिंह शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक डबल बैरल रायफल, एक देशी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, PLFI के तीन पर्चे, एक मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की. आरोपियों से पूछताछ जारी है और फरार नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Araria News: पुलिस टीम पर हमला कर आरोपियों को भगाने का मामला, छह गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}