Gumla Car Accident News: गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में स्थित लकेया नदी पुल के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक अनियंत्रित कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा इतना गंभीर था कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े.
हादसे के समय कार में चार युवक सवार थे, जो रांची से गुमला लौट रहे थे. मृतक की पहचान करौंदी निवासी 37 वर्षीय स्वरूप साहू के रूप में हुई है. कार के पलटने से स्वरूप साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पप्पू साहू को मृत घोषित कर दिया. इस तरह हादसे में दो लोगों की जान चली गई. वहीं सोनू साहू और देवेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में से एक की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एक अन्य घायल का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही उनके परिजनों में मातम छा गया.
चारों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर रांची से गुमला लौट रहे थे. सिसई के लकेया पुल के पास कार की रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया. यह दुर्घटना देर शाम की बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की. कई राहगीरों ने पुलिस को भी सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कार की रफ्तार कितनी थी और क्या चालक नशे में था. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में भी शोक की लहर है. स्वरूप और पप्पू साहू के निधन से स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें- पटना की पहचान बनने जा रही है ये अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, जानें डिटेल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!