trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02731452
Home >>JH Gumla

'मैं 17 साल की थी, मेरा रेप हुआ और गर्भवती हो गई थी', पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज, जानिए पीड़िता की आपबीती

Gumla Latest News: गुलमा जिले के सिसई थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का केस दर्ज नहीं किया. इसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया. किसी तरह पीड़िता की जान बचीच और अब उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
सिसई थाना ने नहीं लिया दुष्कर्म का केस
सिसई थाना ने नहीं लिया दुष्कर्म का केस
Shailendra |Updated: Apr 26, 2025, 10:06 AM IST
Share

Gumla News: झारखंड के गुमला में पुलिस ने रेप पीड़ित का केस दर्ज करने से मना कर दिया. जिसके बाद से पीड़िता प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने के लिए दर-दर भटक रही है. दरअसल, गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस थाना में अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत करने पहुंची, लेकिन पुलिस ने केस लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया. पीड़िता का आरोप है कि जब वह बार-बार न्याय की गुहार लेकर थाना पहुंची, तो पुलिस ने उसे डांट कर भगा दिया और दोबारा न आने की चेतावनी तक दी.

पुलिस थाने में जब रेप पीड़िता का केस दर्ज नहीं हुआ तो उसे आहत होकर अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, समय रहते परिवार वालों ने उसे बचा लिया और हिम्मत दी. इसके बाद पीड़िता ने गुमला एसपी से मिलकर अपनी आपबीती बताई और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई.

पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म की घटना उस वक्त हुई थी जब वह मात्र 17 वर्ष की थी और गर्भवती हो गई थी. अब उसकी उम्र 18 साल हो चुकी है, लेकिन उसे अब भी न्याय नहीं मिला है. पीड़िता का कहना है कि जब तक दोषियों और केस नहीं लेने वाली पुलिस पर कार्रवाई नहीं होती, वह चुप नहीं बैठेगी और अपनी लड़ाई खुद लड़ेगी.

यह भी पढ़ें:आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर और सहयोगी गिरफ्तार, CBI ने की बड़ी कार्रवाई

इस संबंध मे एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अगर थाना स्तर पर कोई लापरवाही हुई है तो उस पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

रिपोर्ट: रणधीर निधि

यह भी पढ़ें:झारखंड के खूंटी में है विश्व के सबसे महंगे मियाजाकी आम का बाग, देखिए तस्वीरें

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}