trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02424674
Home >>JH Gumla

बहुत दिनों से शराब नहीं पी रहा था, खराब हो गया दिमाग! टांगी उठाई और पिता को काट डाला

Gumla News: गुमला में बेटे ने टांगी से पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि काफी दिनों ने वह शराब नहीं पी पा रहा था, इस वजह से इसका दिमागी संतुलन खराब हो गया था. 

Advertisement
गुमला में बेटे ने टांगी से पिता की बेरहमी से हत्या
गुमला में बेटे ने टांगी से पिता की बेरहमी से हत्या
Shailendra |Updated: Sep 11, 2024, 10:18 AM IST
Share

Gumla: झारखंड के गुमला जिले के ढोढरी टोली गांव में 10 सितंबर, 2024 दिन मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना घटी. जहां 30 वर्षीय जगदीश प्रधान ने अपने 65 वर्षीय पिता चंदू प्रधान की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, जगदीश अपने बीमार पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया था और वापस लौटने पर उसने अचानक घर में टांगी निकाली और अपने पिता पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद जगदीश ने घर के पालतू कुत्ते को भी टांगी के डंडे से पीटा और अपनी पत्नी को घर से बाहर भागने पर मजबूर कर दिया. आरोपी ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया और पुलिस के पहुंचने तक घर में टांगी लेकर घूमता रहा. पुलिस ने घंटों की कोशिश के बाद दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसने घर में रखा यूरिया भी खा लिया था.

यह भी पढ़ें:सरकारी कर्मचारी और मार्बल कारोबारी के घर एसीबी की रेड

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पहुंचाया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की वजह मानसिक अस्थिरता मानी जा रही है, क्योंकि आरोपी कई दिनों से शराब नहीं पी रहा था और उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी.

रिपोर्ट: रणधीर निधि

यह भी पढ़ें:मिस कॉल या प्यार की मिस्टेक! 3 बच्चों के बाप संग 1 बच्चे की मां का दिलचस्प अफयेर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}