trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02413690
Home >>JH Hazaribagh

Hazaribagh News: लालच में आकर अपना लिया था ईसाई धर्म, अब 200 लोग हिंदू धर्म में वापस लौटे

Hazaribagh Conversion News: झारखंड के हजारीबाग में पिछले दिनों 67 परिवारों के 200 लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था. मंगलवार को सभी 200 लोगों ने फिर से हिंदू धर्म में घरवापसी कर ली और आरोप लगाया कि उन्हें लालच देकर धर्म बदलवाया गया था. 

Advertisement
हजारीबाग में धर्म बदलने वाले 200 लोग फिर से हिंदू धर्म में वापस लौट आए. (Symbolic Pic)
हजारीबाग में धर्म बदलने वाले 200 लोग फिर से हिंदू धर्म में वापस लौट आए. (Symbolic Pic)
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 03, 2024, 09:08 PM IST
Share

झारखंड के हजारीबाग जिले में 67 परिवारों के 200 लोगों ने मंगलवार को ईसाई धर्म से हिंदू धर्म में घरवापसी की. कुछ महीने पहले ईसाई मिशनरियों के प्रभाव और लालच में आकर इन लोगों ने ईसाई धर्म को अपना लिया था. मामला हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के बरका खुर्द पंचायत का बताया जा रहा है. 

READ ALSO: 'लालू प्रसाद गुंडों की तरह बात करते हैं... वो खुद बिहार के लिए एक गाली हैं'

बरका खुर्द स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को सनातन समाज की ओर से आयोजित अनुष्ठान में ऊं स्वरोच्चारण के बीच वापस हिंदू धर्म में लौटे लोगों का स्वागत पांव धोकर किया गया. घर वापसी करने वाले ज्यादातर परिवार दलित हैं और इनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. 

आर्ष कन्या गुरुकुल की आचार्या पुष्पा शास्त्री और गुरुकुल की 20 कन्याओं ने विधि-विधान के साथ इनके सनातन धर्म में वापसी का अनुष्ठान संपन्न कराया. सभी लोगों ने सामूहिक आचमन और यज्ञोपवीत ग्रहण किया. हिंदू धर्म में वापस लौटी कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें पहले सत्संग के नाम पर बुलाया गया और फिर शिव चर्चा के बहाने यीशु चर्चा कर भ्रमित किया गया. इसके लिए उन्हें पैसे दिए गए थे.

विश्व हिंदू परिषद और हिंदूवादी संस्थाओं का कहना है कि ईसाई मिशनरियां कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों को चंगाई सभा के नाम पर प्रलोभन देकर मतांतरण करा रही हैं. बरका खुर्द पंचायत में ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों और ग्रामीणों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद कई परिवारों के लोगों ने घर वापसी की इच्छा जताई थी.

मंगलवार को आयोजित अनुष्ठान के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह, ओबीसी मोर्चा के युवा अध्यक्ष अमरदीप यादव, एबीवीपी के पंकज मेहता, जिला परिषद सदस्य रेणु देवी, बजरंग दल के संयोजक प्रशांत कुमार सिंह सहित हजारों सनातन धर्मावलंबी मौजूद थे.

READ ALSO: भाजपा और जेडीयू के बीच झारखंड में तालमेल होगा या नहीं, यह नीतीश कुमार तय करेंगे

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा है कि चंगाई सभा के नाम पर हिंदुओं को मतांतरित करने में लिप्त संस्थाओं और व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. प्रलोभन और छलपूर्वक मतांतरण कराना कानूनी तौर पर अपराध है.

इनपुट: आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}