Barkatha Assembly Seat Profile: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी मंच सज चुका है. निर्दलीय विधायक अमित यादव की भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो चुकी है. अमित यादव पहले भी बीजेपी में ही थे, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. अब फिर से भाजपाई हो गए हैं और पार्टी ने भी उनको टिकट थमा दी है. अमित यादव के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव को उतारा है. वे एक जमाने में बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी नेता हुआ करते थे. यानी अबकी यहां बीजेपी जीते या जेएमएम, जीत तो सिर्फ यादव को मिलेगी. दूसरी ओर बरकट्ठा दक्षिणी से जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से बगावत कर दी है. उन्होंने केंद्रीय नेताओं पर टिकट बेंचने का आरोप लगाया है.
कुमकुम देवी ने कहा कि पैसा और ओहदे के बल पर निर्दलीय विधायक अमित यादव को टिकट दिया गया है. टिकट की घोषणा से पहले मुझे स्टेयरिंग कमेटी द्वारा सभी तैयारियां करने को कहा गया, बायोडाटा भी मांगा गया. लेकिन अंतिम समय में केंद्रीय नेताओं ने उनका टिकट काट दिया क्योंकि अमित यादव का सूटकेस उन तक पहुंच गया. इस बार उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक दी है. वह बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उनकी बगावत से पार्टी में दो फाड़ के संकेत मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बड़कागांव में सुदेश महतो के रिश्तेदार खिलाएंगे 'कमल' या अंबा प्रसाद मजबूत करेंगी हाथ
पिछले चुनाव की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी के जानकी प्रसाद यादव का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार अमित यादव से हुआ था. तब अमित कुमार ने जानकी प्रसाद यादव को पराजित कर दिया था. अमित कुमार को 72 हजार 572 वोट मिले, जबकि जानकी प्रसाद यादव को 47 हजार 760 मत ही हासिल हुए थे. वहीं 2014 का विधानसभा चुनाव जानकी प्रसाद यादव ने बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) की टिकट पर लड़ा था और बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार यादव को मात दी थी. जानकी प्रसाद यादव को 63336 (32.53 प्रतिशत) वोट मिले थे, जबकि अमित कुमार यादव दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 55129 (28.31 प्रतिशत) वोट से ही संतोष करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- बगोदर में विनोद कुमार बुलंद करेंगे लाल झंडा या BJP छीन लेगी सीट,देखें जातीय किलेबंदी
यहां पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा. 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हो गई थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर थी. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को संपन्न हो गई और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!