Hazaribagh Crime: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव में कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में लगी एजेंसी के वाहनों को अपराधियों ने सोमवार की रात आग के हवाले कर दिया. यह सड़क एनटीपीसी बादाम कोयला परियोजना के लिए चरही बड़कागांव के जोराकाट तक बनाई जा रही थी. अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीनें, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर मशीन, एक पानी का टैंकर और एक जनरेटर को आग लगाकर जला दिया. घटना को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें किसी उग्रवादी संगठन का हाथ है या फिर किसी अपराधी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: बारिश ने खोल दी स्मार्ट सिटी योजना के दावों की हकीकत, कीचड़ में तब्दील सीएम का जिला
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लेवी की मांग को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव थाना और चरही थाना की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों को घेराबंदी कर सील कर दिया है तथा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस घटना से इलाके में निर्माण कार्य ठप पड़ गया है और मजदूरों एवं अधिकारियों में भय का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव और चरही थाना की पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई. घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों को घेरकर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस हमले के बाद इलाके में निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. मजदूरों और परियोजना से जुड़े अधिकारियों के बीच डर और दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है. यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि क्षेत्रीय विकास कार्यों में भी बड़ी बाधा बनकर सामने आई है.
इनपुट- यादवेन्द्र मुन्नू
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!