झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के द्वितीय मंगल जुलूस के दौरान झंडा चौक के पास दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. यह विवाद उस समय हुआ जब जुलूस में एक गाड़ी से आपत्तिजनक गाना बजाया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन पथराव शुरू हो गया.
पुलिस ने की हवाई फायरिंग
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. अब तक दोनों पक्षों से 55 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 200 अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए.
संसदीय कार्य मंत्री ने दिया सदन में जवाब
संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन में इस घटना पर सरकार की ओर से बयान दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना संसदीय प्रणाली के लिए उचित नहीं है.
सरकार की अपील- शांति बनाए रखें
सरकार ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. वित्त मंत्री ने भी कहा कि इस तरह की घटनाओं से समाज की छवि धूमिल होती है और झारखंड राज्य के निर्माण का मूल उद्देश्य ही सामंजस्य और एकता बनाए रखना था. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से संकल्पित है कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे.
ये भी पढ़ें- क्या कृष्णा अल्लावरू को तेजस्वी की बादशाहत बर्दाश्त नहीं? अब सीएम चेहरे पर टकराव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!