trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02774546
Home >>JH Hazaribagh

हजारीबाग उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, झारखंड-बिहार सीमा पर विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

Hazaribagh Illegal Liquor Factory Busted: हजारीबाग के उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भदान गांव में चल रही एक मिनी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई के दौरान 30 पेटी शराब, 210 लीटर स्प्रिट और केमिकल जब्त किए गए.

Advertisement
हजारीबाग में मुर्गी फार्म से चला रहा था विदेशी शराब का गोरखधंधा
हजारीबाग में मुर्गी फार्म से चला रहा था विदेशी शराब का गोरखधंधा
Saurabh Jha|Updated: May 26, 2025, 11:44 PM IST
Share

हजारीबाग के उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. यह फैक्ट्री झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र चौपारण थाना अंतर्गत भदान गांव में चल रही थी.

शराब तस्कर ने इस मिनी फैक्ट्री को एक मुर्गी फार्म और एक घर के अंदर छिपाकर बनाया था, जहां अवैध रूप से विदेशी शराब का निर्माण हो रहा था. यह पूरी गतिविधि बेहद गोपनीय तरीके से चल रही थी, ताकि किसी को भनक न लगे.

अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया और लगभग 30 पेटी अवैध विदेशी शराब, 210 लीटर स्प्रिट और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को जब्त किया. जब्त की गई शराब और अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

हालांकि कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. जांच में सामने आया है कि इस अवैध शराब निर्माण का सीधा कनेक्शन बिहार से है. चौपारण में शराब तैयार की जाती थी और फिर इसे बिहार के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जाता था.

उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि इस छापेमारी से पूरे इलाके के शराब माफियाओं में दहशत फैल गई है. उन्होंने कहा कि विभाग लगातार ऐसे अवैध कारोबार पर नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं खान सर? जिन्होंने अपनी सीक्रेट शादी के खुलासे से सबको चौंकाया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}