trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02829918
Home >>JH Hazaribagh

Hazaribag News: नजरबंद किए गए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी

हजारीबाग जिले के बेलतू गांव में मोहर्रम के झंडे को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया है. इसी को लेकर हजारीबाग के सांसद और बड़कागांव के विधायक गांव में जाकर स्थिति का जायजा लेना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए उन्हें रोका और डिटेन कर लिया.

Advertisement
मोहर्रम विवाद पर गरमाया हजारीबाग
मोहर्रम विवाद पर गरमाया हजारीबाग
Saurabh Jha|Updated: Jul 07, 2025, 04:18 PM IST
Share

Hazaribag News: हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी को बेलतू जाने से सीकरी थाने की पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रोक लिया है. दोनों को डिटे किया गया है. पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए क्षेत्र में लागू धारा 144 का हवाला देते हुए कहा कि आप बेलतू नहीं जा सकते. बेलतू में दो समुदायों के बीच मोहर्रम के झंडे को लेकर विवाद हो गया था और तनाव फैल गया था. प्रशासन दोनों पक्षों से लगातार बात कर रहा है और तनाव कम करने की कोशिश में जुटा है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. 

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हम भी इस मामले का निष्पादन चाहते हैं. विवाद का हल हो, इसलिए हम वहां जाना चाह रहे थे. पिछले दो दिनों से इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तनाव है. बेलतू गांव केरेडारी थाना क्षेत्र में है और यह इलाका हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में आता है. इस हैसियत से सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशनलाल चौधरी वहां जाने के लिए निकले थे.

हालांकि दोनों को डिटेन और नजरबंद करने को लेकर क्षेत्र में बड़ी चर्चा है. सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासन से आग्रह किया कि हजारीबाग जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि बदले की भावना से कोई भी कार्रवाई न हो और किसी की दुकान और मकान को ना तोड़ा जाए. हाल में लगाए गए झंडे को तत्काल हटाया जाए और शांतिपूर्वक इस मामले का निपटारा करें. 

फिलहाल बेलतू की स्थिति सामान्य है. पुलिस प्रशासन चौकस है और जगह जगह कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है. दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया जा रहा है. धारा 144 का हवाला देते हुए किसी को भी घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, वहीं जिला प्रशासन इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.

रिपोर्ट: यादवेंद्र मन्नू

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: अगले कुछ दिनों में कहीं धूप तो कहीं गरज-तड़क के साथ बारिश का अलर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}