हजारीबाग: हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजिया और ईरगा कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब और स्प्रिट का बड़ा जखीरा बरामद किया है. थाना प्रभारी शफीक खान के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में दो स्थानों पर कार्रवाई की गई.
पहली छापेमारी कंजिया गांव में एक मुर्गी फार्म से करीब 50 मीटर दूर स्थित एक कमरे में की गई, जहां से 200 लीटर अवैध विदेशी शराब, 80 लीटर स्प्रिट, 20 खाली जार, लगभग 2000 खाली बोतलें और दर्जनों ब्लू रंग की खाली जार बरामद की गईं. वहीं दूसरी छापेमारी ईरगा कॉलोनी में प्रभु राम, पिता स्वर्गीय गेंदो राम के घर में हुई, जहां से 300 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया.
इस मामले में पुलिस ने प्रभु राम (ईरगा), चंद्रिका प्रसाद (रामदेव खारिका), राहुल गुप्ता (झुमरा) और श्रीकांत वर्मा (नयाटाड़ डुमरी, गिरिडीह) के खिलाफ दारू थाना कांड संख्या 42/25 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार श्रीकांत वर्मा इस नेटवर्क का मुख्य संचालक है और वह वर्षों से इस अवैध धंधे में संलिप्त रहा है. उसके झारखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों से संबंध बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राजद विधायक मनोज यादव पर एफआईआर, प्रशासनिक कार्य में बाधा डालने का आरोप
थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह गुप्त सूचना के आधार पर की गई और अब पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है. कई अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. दारू थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा धीरे-धीरे एक उद्योग का रूप ले चुका है और अगर जांच गंभीरता से की गई, तो कई सफेदपोश चेहरों का पर्दाफाश संभव है. गौरतलब है कि उत्पाद विभाग द्वारा तीन महीने के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें करीब एक करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई है. इससे पहले कार्रवाई न होने को लेकर पुलिस पर सवाल उठे थे, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया.
इनपुट- यादवेन्द्र मुन्नू
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!