trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02775087
Home >>JH Hazaribagh

Jharkhand Board 10th Result: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में गीताजंलि ने किया टॉप, फिर से हजारीबाग के इस स्कूल का दिखा जलवा

Indira Gandhi High School Hazaribagh: हजारीबाग के इंदिरा गांधी हाई स्कूल ने गर्दा उड़ा दिया था. इस स्कूल के छात्र-छात्राएं लगातार तीन वर्ष से टॉप कर रहे हैं. इस बार इस स्कूल में पढ़ने वाली गीतांजलि ने 98.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: May 27, 2025, 01:26 PM IST
Share

Indira Gandhi High School Hazaribagh: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 91.71 प्रतिशत परीक्षाफल आया है. इस वर्ष 3 लाख 95 हज़ार 755 छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट क्लास में परीक्षा पास की है, जबकि 1 लाख 57 हज़ार 294 छात्रों को सेकेंड डिवीजन मिला है. वहीं 17 हज़ार 521 छात्र-छात्राओं ने थर्ड डिवीजन में 10वीं की परीक्षा पास की है. इस बार हजारीबाग की गीतांजलि ने जैक बोर्ड 10वीं में टॉप किया है. गीतांजलि ने 500 में से 493 अंक (98.60 फीसदी) हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वह इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल की छात्रा हैं. इसी के साथ हजारीबाग का इंदिरा गांधी हाई स्कूल अब टॉपर्स देने की खदान बन गया है. पिछले वर्ष की टॉपर्स भी इसी स्कूल की छात्रा थी. 

इस साल टॉप-4 छात्राएं इस स्कूल की छात्राएं हैं. गीतांजलि ने 500 में 493 अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाली ऋतु कुमारी को 500 में से 491 अंक मिले हैं. उन्होंने 98.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं. 98.20 फीसदी अंकों से साथ इसी स्कूल की अमृता गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं. उन्हें 491 अंक मिले हैं. पूजा कुमारी ने भी 491 अंक हासिल करके संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. ये सभी छात्राएं हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल में पढ़ती हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में कोडरमा सबसे आगे, वेस्ट सिंहभूम का प्रदर्शन सबसे खराब

पिछले साल इस स्कूल के 7 छात्राएं टॉप-5 में शामिल हुए थे. ऐसा पहली बार हुआ था, जब टॉप 3 में चार छात्राएं शामिल हुई थीं. इसमें ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 प्रतिशत (500 में से 496 अंक के साथ) टॉप किया था. दूसरे स्थान पर सना संजुरी ने 98.6 प्रतिशत (500 में से 493 अंक के साथ) रही थीं. वहीं 98.4 प्रतिशत मार्क्स के साथ करिश्मा कुमारी और सृष्टि सोम्या ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया था. वहीं इस स्कूल में पढ़ने वाली सुप्रिया कुमारी ने 491 अंकों के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया था. टॉप 5 में भी शामिल दो लड़कियां भी इसी स्कूल की पढ़ने वाली थीं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}