trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02767342
Home >>JH Hazaribagh

Hazaribagh: भीषण सड़क हादसे में घायल हुए 15 स्कूली बच्चे, कई की हालत गंभीर

हजारीबाग के ईचाक थाना क्षेत्र के खुटरा गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें स्कूली बच्चों से भरी एक पिकअप वैन तालाब में जा गिरी. हादसे में लगभग 15 बच्चे घायल हुए हैं.

Advertisement
हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा
हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा
Saurabh Jha|Updated: May 21, 2025, 03:07 PM IST
Share

हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटरा गांव के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लगभग 15 स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसे में तीन से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया गया है कि सभी बच्चे एक निजी विद्यालय से पढ़ाई कर पिकअप वैन के जरिए अपने घर लौट रहे थे.

घटना खुटरा गांव के पास की है, जहां पिकअप वैन अचानक सड़क से फिसलकर करीब 15 फीट नीचे एक तालाब में जा गिरी. वैन में सवार सभी बच्चे घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को तालाब से बाहर निकाला गया.

घायलों को शीघ्र ही शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग में इलाज के लिए भेजा गया. गंभीर रूप से घायल बच्चों का प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. चिकित्सकों के अनुसार कुछ बच्चों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए पिकअप चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था, जिस कारण वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके अलावा उन्होंने सड़क की स्थिति को भी हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि घटना स्थल पर सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का गार्डवाल या डायवर्जन मौजूद नहीं था. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सड़क की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होती, तो यह हादसा टल सकता था.

घटना की सूचना मिलते ही ईचाक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्यों में सहयोग किया. पुलिस ने घायल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- खुर्शीद आलम ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान, देखें JDU पर क्या बोले?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}