trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02802270
Home >>JH Hazaribagh

झारखंड के दो जंगलों में मिली दो महिलाओं की लाशें, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

Jharkhand news: झारखंड के हजारीबाग और धनबाद जिलों के जंगलों में रविवार को दो अज्ञात महिलाओं के शव बरामद हुए. हजारीबाग के सिमरिया जंगल में ग्रामीणों ने मिट्टी में दबा शव देखा और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
जंगलों में मिली दो महिलाओं की लाशें
जंगलों में मिली दो महिलाओं की लाशें
Nishant Bharti|Updated: Jun 15, 2025, 11:45 PM IST
Share

धनबाद/ हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग और धनबाद जिले में अलग-अलग जंगलों से रविवार को दो महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं. इनमें से किसी की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका है कि दोनों की हत्या की गई है. पुलिस जांच में जुटी है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना अंतर्गत सिमरिया जंगल में कुछ ग्रामीण लकड़ी चुनने गए थे. उन्होंने एक स्थान पर एक गड्ढे में महिला का शव देखा. शव के ऊपर मिट्टी डाली गई थी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

पुलिस ने महिला का शव गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बरही स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. बरही के डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि घटनास्थल को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की अन्यत्र हत्या कर शव को जंगल में गड्ढे में फेंका गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिले के विभिन्न थानों को इस संबंध में सूचना दी गई है.

दूसरी घटना धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की है, जहां महुआटांड़ जंगल में एक पेड़ से महिला का शव लटकता पाया गया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा है.

ये भी पढ़ें- निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया फीस के लिए बंधक बनाने का आरोप

टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि शव दुपट्टे के सहारे लटक रहा था. शव की स्थिति देखने से लगता है कि महिला की मौत दो से तीन दिन पहले हुई है. महिला की हत्या की गई है या फिर उसने खुदकुशी की है, यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के थानों में तस्वीरें भेजी हैं. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल असंदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}