trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02815885
Home >>JH Hazaribagh

हजारीबाग में रंगदारी नहीं देने पर दो युवकों को गोली मारी, एक की हालत गंभीर

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में बुधवार को अपराधियों ने दो युवकों फूलेश्वर बेदिया और बैजू बेदिया को दिनदहाड़े गोली मार दी.

Advertisement
दो युवकों को गोली मारी
दो युवकों को गोली मारी
Nishant Bharti|Updated: Jun 25, 2025, 04:54 PM IST
Share

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को दो युवकों को दिनदहाड़े गोली मार दी. दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. घायलों के नाम फूलेश्वर बेदिया और बैजू बेदिया हैं. इनमें से फूलेश्वर बेदिया को सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों बड़कागांव प्रखंड के लुरुंगा गांव के रहने वाले हैं.

यह वारदात तब हुई है, जब हजारीबाग शहर के व्यवसायियों ने बढ़ते अपराध के विरोध में बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं. बताया गया कि दोनों युवक अपने गांव में शूकर फॉर्म चलाते हैं. बुधवार को वे लोग बड़कागांव में बीजीआर माइनिंग कंपनी के मेस से शूकरों के लिए अवशिष्ट भोजन इकट्ठा कर ऑटो से गांव लौट रहे थे, तब छह लोगों ने उन्हें रोका और उनपर फायरिंग कर दी. हमलावर तीन बाइक पर सवार होकर आए थे.

घायलों में एक बैजू बेदिया ने बताया है कि करीब एक हफ्ता पहले कुछ युवकों ने उनसे पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी. दोनों मामूली काम करते हैं, इसलिए उन्हें लगा कि युवकों ने उनसे शरारत की है. बुधवार को सुबह करीब दस बजे उन्हीं युवकों ने ऑटो रुकवाकर उन दोनों पर गोलियां चलाईं. इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर भाग गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने केरेडारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

ये भी पढ़ें- बिहार के अस्पतालों में 20 रुपए में मिलेगा पौष्टिक भोजन, दीदी की रसोई संभालेगी जिम्मा

घटना की सूचना पाकर केरेडारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. हजारीबाग जिले में बढ़ते अपराध से लोग दहशत में हैं. रविवार को हजारीबाग शहर स्थित एक ज्वेलरी दुकान पर अपराधियों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग की थी. मंगलवार को बड़कागांव प्रखंड के जोराकाठ गांव में अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी, हाईवा समेत सात वाहनों में आग लगा दी थी. उन्होंने काम में लगे मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}