Bihar Corona Update: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. राजधानी में करीब हर रोज कोविड के नए मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 46 हो गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. एनएमसीएच हॉट स्पॉट बनकर उभरा है. जो 10 नए मरीज सामने आए हैं, उनमें एनएमसीएच के एक इंटर्न डॉक्टर, बख्तियारपुर के एक नागरिक और एक निजी अस्पताल की एएनएम समेत कई लोग शामिल हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 17 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है. फिलहाल 29 सक्रिय मामले हैं.
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सतर्कता के आदेश दिए हैं. हालांकि, उन्होंने भयभीत नहीं होने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने देशभर में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए रोकथाम, जांच और उपचार की व्यवस्था पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि राज्य ने पहले भी कोविड प्रबंधन में मिसाल कायम की है और इस बार भी संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़ाने के लिए हमने 38 जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को 60,000 रियल टाइम पीसीआर किट और 40,000 ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्शन किट की आपूर्ति शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- कोरोनाः स्पेशल वार्ड में 100 बेड, ICU-वेंटिलेटर की सुविधा, सदर अस्पताल की तैयारी
मंत्री मंगल पांडेय ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाकर और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराकर इस संक्रमण को रोका जा सकता है. बता दें कि राजधानी में बड़ी संख्या में लोग सर्दी-खांसी, सिर-बदन दर्द व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. लेकिन वे इसका कारण नित बदलते मौसम को मान कर उपचार करा रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!