trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02781600
Home >>Bihar Health

Corona In Bihar: पटना में 24 घंटे में मिले कोरोना के 4 नए केस, IGIMS की डॉक्टर भी संक्रमित, जानें कुल कितने हो गए मरीज

Corona In Bihar: आईजीआईएमएस की महिला डाक्टर के साथ नए चार नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन चारों मरीजों को मिलाकर पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: Jun 01, 2025, 10:36 AM IST
Share

Corona In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में कोराना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. पटना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं. इनमें से एक संक्रमित आईजीआईएमएस की एक महिला डॉक्टर भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, राजधानी में पाए गए 4 कोरोना मरीजों में से एक की जांच IGIMS में RT-PCR के माध्यम से जबकि तीन की जांच निजी पैथोलॉजी लैब में हुई. इसी के साथ पटना शहर में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. IGIMS अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में कोरोना से संबंधित सारी तैयारी पुख्ता है. IGIMS अस्पताल में 12 बेड का कोरोना वार्ड और तीन आईसीयू बेड को रिजर्व रखा गया है.

IGIMS प्रशासन ने कहा कि अस्पताल बढ़ते संक्रमण को लेकर किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है, लेकिन लोगों को भी सावधानी बरतनी पड़ेगी. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि अभी कई लोग हैं, जो बिना मास्क के अस्पताल के पास घूम रहे हैं और समझने को भी तैयार नहीं है. वहीं कई लोग कोरोना के खतरे को समझ रहे हैं और लोगो को भी जागरूक करने को कह रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव एक मरीज 30 वर्षीया महिला राजेंद्र नगर तथा दूसरा 25 वर्षीय अगमकुआं का युवक है. दोनों मरीज औषधि विभाग के ओपीडी में सर्दी, बुखार के लक्षण के साथ पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- 60 बेड और 83 वेंटीलेटर... पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों से SKMCH हो गया अलर्ट

राजधानी में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. विभाग ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य संभावित कोविड संक्रमण की स्थिति में ऑक्सीजन की आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखना है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के इस नए वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड की जानकारी मिलने के बाद विभाग द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}