trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02817796
Home >>बिहार एवं झारखंड

Bihar Weather: सावधान...सावधान...सावधान! अगले 36 घंटों में बारिश मचाएगी तबाही, 22 जिलों में आकाशीय बिजली ढाएगी कहर

Bihar Weather Update: बिहार में सक्रिय मानसून के चलते मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. यह वजह है कि मौसम विभाग ने अगले 24–36 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Jun 27, 2025, 08:41 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की सक्रियता के साथ राज्य के कई हिस्सों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, गया और औरंगाबाद समेत  22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर भी चेतावनी जारी की गई. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे संतोष मांझी, गयाजी में किया ऐलान

वहीं पटना समेत 16 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. बताते चलें कि बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. वहीं पटना में 28 जून के बाद तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 90 से 95 प्रतिशत तक रह सकती है, जबकि दोपहर में यह घटकर 40 से 50 प्रतिशत के आस-पास हो सकती है. पूर्वी दिशा से औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.

पिछले 24 घंटों में नवादा के पकरीबरावां में 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही रही और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. पटना में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि गोपालगंज में 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ऊंचा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. बता दें कि राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. मुंगेर के संग्रामपुर में सबसे अधिक 33.3 मिमी वर्षा हुई. जबकि, पटना के दनियावां में 29.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: 'प्लीज! गाली मत दीजिए...', सांसद पप्पू यादव ने दी नेताओं को ये सलाह

इसके अलावा, जमुई के झाझा में 28.3 मिमी, मुजफ्फरपुर में 28.0 मिमी, मुंगेर में 27.5 मिमी, बांका के रजौन में 26.8 मिमी, नवादा के कौआकोल में 26.5 मिमी और शेखपुरा के शेखपुर सराय में 25.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान सामान्य बना हुआ है. पटना में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. गया में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम 26.2 डिग्री रहा. वहीं भागलपुर में अधिकतम 33.9 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि मुजफ्फरपुर में अधिकतम 34.0 डिग्री और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इनपुट- सन्नी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}