trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02813707
Home >>बिहार एवं झारखंड

Bihar Weather: सावधान! 32 जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी, मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने आज, मंगलवार को बिहार के 32 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई क्षेत्रों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात की आशंका जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Jun 24, 2025, 08:40 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है और इसका असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को राज्य के 32 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इनमें 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों के भीतर कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. अगले 24 घंटों के भीतर तेज बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की आशंका जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या पूरा बिहार उड़ाना चाहते थे? नालंदा में 4 हजार से ज्यादा कारतूसों के साथ 4 धराये

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बताते चलें कि आज मौसम विभाग की ओर से बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, और सुपौल जिले में भारी वर्षा की संभावना है. आशंका है कि यहां इतना ज्यादा पानी जमा हो सकता है, जिससे जलजमाव और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. वहीं किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, और गोपालगंज में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है, जिससे सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

तेज हवा और मेघ गर्जन की भी आशंका
बारिश के अलावा पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, बक्सर, और जमुई समेत अन्य जिलों में तेज हवा के साथ गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, बिजली गिरने की स्थिति में खुले मैदान या पेड़ के नीचे जाने से बचने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें: ककोलत जलप्रपात में भीषण बाढ़ से हाहाकार, पानी की तेज धार से रेलिंग क्षतिग्रस्त

इनपुट- निशेद कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}