trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02822090
Home >>बिहार एवं झारखंड

Jharkhand Weather: 5 जिलों में आज बारिश मचाएगी तबाही! IMD अलर्ट जारी, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Jharkhand Weather Update: झारखंड में लगातार मानसून अपना बरपा रहा है. आज भी राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी जारी किया है.

Advertisement
झारखंड वेदर अपडेट
झारखंड वेदर अपडेट
Shubham Raj|Updated: Jul 01, 2025, 11:22 AM IST
Share

Jharkhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 1 जुलाई के लिए झारखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किए गए हैं. जिसका मतलब है कि मौसम अचानक बिगड़ सकता है और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात और मूसलधार बारिश हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इन जिलों में तेज गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. ऐसे में लोगों को खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली से भी सावधान रहने की चेतावनी

झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. राजधानी रांची में 1 जुलाई को दिनभर घने बादल छाए रहेंगे. राजधानी में दो बार या उससे अधिक बार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

वहीं राज्य के 13 जिलों में 282.2 मिमी से लेकर 607.8 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई है. जून 2025 में झारखंड में कुल 348.9 मिमी बारिश हुई, जो कि पिछले 11 वर्षों में सबसे अधिक है. यह सामान्य औसत 189.5 मिमी से 84% अधिक है. वजह यह है कि झारखंड में मानसून इस साल जोरदार अंदाज में सक्रिय है. हालांकि, इस दौरान बिजली गिरने और जलभराव जैसी घटनाओं से जान-माल का खतरा भी बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेने और आवश्यक सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}