Bihar Weather Update: बिहार में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है, लेकिन बीते दिन यानी शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. जहां पिछले कुछ दिनों तक घने काले बादल छाए हुए थे, वहीं शनिवार की सुबह तेज धूप ने लोगों को चौंका दिया. धूप की तीव्रता के कारण तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई. वहीं आज की बात करें तो, रविवार की सुबह से ही पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, बक्सर और पश्चिम चंपारण समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें: राह चलती महिलाओं को करते थे टारगेट! पुलिस ने 2 बदमाशों को धरा तो लाखों का सामान मिला
बीती रात भी इन इलाकों में बारिश हुई थी. मौसम विभाग का कहना है कि दिनभर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. आसमान में बादल मंडराते रहेंगे, जिससे नदियों के जलस्तर में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. पटना में गंगा और सहरसा में स्थानीय नदियों का स्तर बढ़ने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग की ओर से अलर्ट कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि आज राज्य के 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इनमें से कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है. खासतौर पर भभुआ और रोहतास में दिनभर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने इन जिलों के निवासियों को आकाशीय बिजली (ठनका) से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.
आगे क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून से 2 जुलाई के बीच बिहार में व्यापक रूप से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज गरज, बिजली गिरने और आंधी की भी संभावना है. राज्य के अधिकांश हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है, अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!