trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02369450
Home >>बिहार एवं झारखंड

Train Accidents: ट्रेन हादसों पर हेमंत सोरेन की टिप्पणी, 'लगातार हो रही दुर्घटनाएं, केंद्र सरकार ध्यान दे'

Hemant Soren: आए दिन हो रहे ट्रेन हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल दुर्घटना की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा रेलवे को देश के मिडिल क्लास, गरीबों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए लाइफ लाइन के रूप में देखा जाता रहा है. देश के एक से दूसरे कोने तक की आवागमन का यह मजबूत जरिया है. 

Advertisement
 ट्रेन हादसों पर हेमंत सोरेन की टिप्पणी, 'लगातार हो रही दुर्घटनाएं, केंद्र सरकार ध्यान दे'
ट्रेन हादसों पर हेमंत सोरेन की टिप्पणी, 'लगातार हो रही दुर्घटनाएं, केंद्र सरकार ध्यान दे'
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 05, 2024, 05:09 PM IST
Share

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्रेन हादसों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर टिप्पणी की है.उन्होंने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियों के पटरी से उतरने और दूसरी लाइन पर जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा "केंद्र सरकार लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं पर ध्यान दे. रेल आम भारतीयों के सफर का साधन है, इसकी सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है."

सोरेन आगे कहते है कि रेल मंत्रालय भले बड़े दावे करता है, लेकिन उसकी हकीकत आज सबके सामने है. इसके पहले सोरेन ने झारखंड के चक्रधरपुर में बीते हफ्ते हुए ट्रेन हादसे को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने झारखंड विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों का बेपटरी होना चिंता का विषय है. ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और लोगों के जानमाल का नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड संसोधन बिल को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा, JDU ने कह दी बड़ी बात

सोरेन ने कहा था कि रेलवे को देश के मिडिल क्लास, गरीबों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए लाइफ लाइन के रूप में देखा जाता रहा है. देश के एक से दूसरे कोने तक की आवागमन का यह मजबूत जरिया था, लेकिन यह सिस्टम बेहतर होने के बजाय लगातार टूटता-बिखरता दिख रहा है.

इनपुट - आईएएनएस

Read More
{}{}