trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02864619
Home >>जमशेदपुर

झारखंड के शिक्षा मंत्री बाथरूम में गिरे, सिर में लगी गंभीर चोट, दिल्ली एयर एंबुलेंस से रवाना

Education Minister Ramdas Soren: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार तड़के अपने आवास के बाथरूम में गिर गए. घटना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता को तुरंत जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में गिरे
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में गिरे
Shailendra |Updated: Aug 02, 2025, 02:10 PM IST
Share

Jamshedpur/जमशेदपुर: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सोनारी एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि बाथरूम में फिसलकर गिरने से सोरेन को चोटें आईं और उनके शरीर में खून का थक्का जम गया.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपने सोशल अकाउंट एक्स अकाउंट पर रामदास सोरेन की हालत के बारे में जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री, हमारे बड़े भाई रामदास सोरेन जी के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंताजनक है. बाथरूम में गिरने के कारण उन्हें ब्रेन इंजरी और ब्लड क्लॉट हो गया है. उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है.

इरफान अंसारी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आगे कहा कि मैं उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं. मैं आप सभी से प्रार्थना करने की अपील करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शीघ्र स्वस्थ हों.

यह भी पढ़ें: साहिबगंज में नाव हादसा, गंगा नदी में 31 लोगों से भरी नाव पलटी, 3 लापता, 1 की मौत

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को देखने के लिए विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सभी लोग पहुंचे थे. उसके बाद मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेज गया है. सभी नेताओं ने मंत्री रामदास सोरेन को जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. वहीं, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के साथ उनके परिवार और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी दिल्ली गए हैं.

रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा

यह भी पढ़ें: 'मरे हुए लोगों के वोट से जीते', SIR के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी सोरेन सरकार, BJP का तंज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}