trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02758762
Home >>जमशेदपुर

Madhuri Dixit Birthday: जमशेदपुर में माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर फैन ने कराई 3 लड़कियों की शादी, हर साल मनाते हैं धक-धक गर्ल का बर्थडे

Bollywood Actress Madhuri Dixit Birthday: जमशेदपुर में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर उनके फैन पप्पू सरदार ने तीन लड़कियों की शादी कराई. उन्होंने बुधवार रात 12 बजे के बाद केक काटकर माधुरी दीक्षित के लंबे आयु की कामना की.

Advertisement
हैप्पी बर्थडे माधुरी दीक्षित
हैप्पी बर्थडे माधुरी दीक्षित
Shailendra |Updated: May 15, 2025, 02:31 PM IST
Share

Madhuri Dixit Birthday: बॉलीवुड की सबसे पहचानी और चहेती अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दीक्षित 15 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं. साल 1980 के दशक में अपनी शुरुआत करने के बाद से माधुरी ने अपनी एक्टिंग और डांस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वह अब 58 साल की हो गई हैं. वहीं, झारखंड के जमशेदपुर में माधुरी दीक्षित का एक ऐसा फैन हैं, जो हर साल उनका जन्मदिन मनाता है. इस साल भी धक-धक गर्ल का बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

दरअसल, साकची पप्पू सरदार की तरफ से हर साल बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर भगवान की आराधना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जहां रात 8 बजे से तीन गरीब लड़कियों की विवाह का कार्यक्रम शुरू हुआ. विवाह में वर-वधु के अलावा उनके परिजन भी मौजूद थे. पूरे विधि विधान के साथ विवाह समाप्त हुआ. 

तीन नए विवाहित जोड़े को पप्पू सरदार ने अपनी शुभकामनाएं दी. वहीं, इन सभी विवाहित नए जोड़ों को घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान दहेज के रूप में दिए गए. रात 12:00 के बाद पप्पू सरदार की तरफ से केक काटकर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया. वहां मौजूद पप्पू सरदार के अलावा सभी लोगों ने माधुरी दीक्षित के गानों पर जमकर मस्ती की. 

माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने कहा कि इस बार अपनी बहन को मैं जन्मदिन के अवसर पर अनमोल तोहफा दिया है. मैंने तीन गरीब लड़कियों का विवाह संपन्न कराया गया और मुझको कन्यादान करने का अवसर प्राप्त हुआ. यह विवाह समारोह ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है.

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: आस्था सिंह के साथ पवन सिंह ने किया बेडरूम में रोमांस!

वहीं, नई पारी की शुरुआत कर रहे वर-वधू का कहना है कि पप्पू सरदार की मदद से हम लोगों ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है. हम अपने विवाहित जीवन के लिए पप्पू भैया का आभार व्यक्त करते हैं और हम भगवान से यह कामना करते हैं कि पप्पू भैया आने वाले दिनों में भी इसी तरह गरीब लोगों की मदद करते रहें.

रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: घोड़ी पर सवार हुई भोजपुरी एक्ट्रेस, बन गयी 'ससुराल गेंदा फूल'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}