trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02873430
Home >>जमशेदपुर

झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 10 ट्रेनें रद्द

Jamshedpur Train Accident News: झारखंड में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. 9 अगस्त, 2025 दिन शनिवार की सुबह दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे की वजह से करीब 10 ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. 

Advertisement
झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं
झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं
Shailendra |Updated: Aug 09, 2025, 10:30 AM IST
Share

Jamshedpur Train Accident: झारखंड के दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा रेल मंडल के अधीन सरायकेला जिला के चांडिल जंक्शन स्टेशन के समीप 9 अगस्त दिन शनिवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, टाटानगर की ओर से पुरुलिया की ओर डाउन लाइन पर जा रही आयरन लदा गुड्स ट्रेन चांडिल स्टेशन पार करने के पश्चात पटरी से उतर गई. पटरी से उतरे ट्रेन के डब्बे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी गुड्स ट्रेन के डब्बे से टकराई, जिसके कारण विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए.

यह घटना शनिवार की सुबह के करीब 4 बजे की बताई जा रही है. घटनास्थल पर रेलवे की बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है. हालांकि, घटना कैसे घटी इसका खुलासा नहीं हो सका है.

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह-सुबह एक मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पारकर पुरुलिया की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक ट्रेन में जोरदार गड़गड़ाहट की आवाज आई. आवाज सुनकर लोग उस ओर देखने के लिए दौड़ पड़े. यह घटना पितकी रेलवे गेट और स्टेशन के बीच घटी है.

यह भी पढ़ें: मजदूर हैं साहब! काम के नाम कोई भी ठग ले, बगहा में मानव तस्करी का बड़ा खुलासा

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन अगर गुड्स ट्रेन के बदले कोई यात्री ट्रेन होती तो जान माल की बड़ी क्षति हो सकती थी. घटना में किसी तरह के हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और घटना की जांच शुरू हो चुकी है.

रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा

यह भी पढ़ें: भगवान राम... माता जानकी और लव-कुश की जन्मस्थली को जोड़ेगी ये अमृत भारत ट्रेन

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}