Jamtara News: पश्चिम बंगाल सीमा पर रूपनारायणपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल की सीमा में अपराध कर झारखंड की सीमा में शरण लेकर रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, अपराधी गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें सरगना नसीब खान को रूपनारायणपुर थाना प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य ने नाटकीय अंदाज में पकड़ा. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य अपराधियों, राहुल हाड़ी और विशाल हाड़ी को भी पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: लड़की बनकर बनाता था रील्स, ऐसा क्या हुआ कि लगानी पड़ी फांसी? जानें पूरा मामला
सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष है. हाल ही में रूपनारायणपुर में सात घरों में चोरी की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस को सूत्रों से पता चला कि इन घटनाओं का मास्टरमाइंड रूपनारायणपुर स्थित एक दुकान पर है. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, वह भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, नसीब ने कबूल किया कि उसने कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और चोरी का सामान विशाल के घर में रखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: असहाय पर अत्याचार! लफंगों ने चाय दुकानदार को पीटा, दुकान को भी किया तहस-नहस
जारकारी के मुताबिक, नसीब का घर पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर यूथ क्लब के पास है. पुलिस को यह भी पता चला है कि इस गिरोह का एक सदस्य रूपनारायणपुर स्थित झारखंड रोड पर एक सीमेंट दुकान में भी काम करता था. ये लोग रात में चार पहिया वाहन से हांसी पहाड़ी, झारखंड पहुंचते थे, वहां गाड़ी पार्क कर यूथ क्लब के पास सोने का नाटक करते थे, फिर एक-एक करके खाली घरों को निशाना बनाते थे. घटना को अंजाम देने के बाद, ये लोग गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे.
यह भी पढ़ें: 'हवा बसंती, फ़िज़ा की मस्ती, लहर की कश्ती...', बसंत पंचमी पर मनोज भावुक की गजल वायरल