trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02833388
Home >>JH Jamtara

‘राहुल गांधी को भगवान बताया, भाजपा को पैर छूने की नसीहत’, इरफान अंसारी का विवादित बयान

Jharkhand Politics: झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा में राहुल गांधी को भगवान बताते हुए कहा कि भाजपा को उनके पैर छूने चाहिए.

Advertisement
इरफान अंसारी
इरफान अंसारी
Nishant Bharti|Updated: Jul 09, 2025, 09:51 PM IST
Share

जामताड़ा: झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. इरफान अंसारी ने एक बार फिर अपने बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. जामताड़ा जिले के नारोडीह में एक डिग्री महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि "भाजपा को राहुल गांधी का पैर छूना चाहिए." यही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी को भगवान की संज्ञा देते हुए कहा कि आज देश में जो कुछ भी है, वह गांधी परिवार की देन है.

डॉ. अंसारी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राहुल गांधी की तस्वीर वाले सैनिटरी पैड को लेकर देशभर में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को महिलाओं की गरिमा से जोड़ते हुए कांग्रेस की आलोचना की है, जबकि कांग्रेस इसे स्वास्थ्य और माहवारी जागरूकता से संबंधित अभियान बता रही है.

इरफान अंसारी ने कहा, “राहुल गांधी ने इस देश के लिए जो कुछ किया है, भाजपा उसकी बराबरी नहीं कर सकती." उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एक नई दिशा दी है और युवाओं में विश्वास जगाया है. भाजपा की ओर से इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की आशंका जताई जा रही है. पार्टी के प्रवक्ताओं का कहना है कि कांग्रेस नेता जानबूझकर ऐसे बयान देकर विवाद खड़ा करना चाहते हैं ताकि असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके.

ये भी पढ़ें- Bihar Chakka Jam: मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने रोकी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल डीएसपी बोलीं- होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि इरफान अंसारी इससे पहले भी राहुल गांधी के समर्थन में कई बार भावुक और विवादास्पद बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार उनका भगवान और पैर छूना जैसे शब्दों का प्रयोग सियासी गर्मी बढ़ा सकता है.

इनपुट- देबाशीष भारती

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}