trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02733035
Home >>JH Jamtara

पहलगाम हमले से आहत मंत्री इरफान अंसारी, कहा- 'युद्ध हुआ तो AK-47 लेकर पाकिस्तान से लडूंगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इसी बीच झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो वे एके-47 लेकर सबसे पहले लड़ाई के मैदान में उतरेंगे.

Advertisement
पहलगाम अटैक से व्यथित मंत्री इरफान अंसारी
पहलगाम अटैक से व्यथित मंत्री इरफान अंसारी
Saurabh Jha|Updated: Apr 27, 2025, 07:14 PM IST
Share

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरे देश को आक्रोश और शोक में डुबो दिया है. इस हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. सीमा पर भी तनाव का माहौल बना हुआ है और युद्ध की संभावना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

इसी माहौल के बीच झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक बड़ा और भावनात्मक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो वे एके-47 लेकर सबसे पहले युद्ध के मैदान में उतरेंगे. उनका स्पष्ट कहना था कि वे खुद पाकिस्तान पर हमला करेंगे और आतंकवादियों को मार गिराएंगे.

मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि पहलगाम जैसी दर्दनाक घटना ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि मासूम लोगों की मौत और उनके परिवारों के आंसू उन्हें देखे नहीं जा रहे हैं. इसीलिए, उन्होंने युद्ध की स्थिति में स्वयं हथियार उठाकर देश के लिए लड़ने का संकल्प लिया है.

इरफान अंसारी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे हमलों का करारा जवाब देना जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाना ही एकमात्र विकल्प बचा है. उनका बयान देशवासियों की भावना को भी प्रतिबिंबित कर रहा है जो आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने किया 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की तैयारियों का निरीक्षण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}