trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02561786
Home >>JH Jamtara

जामताड़ा में बैंक के बाहर सोने को मजबूर महिलाएं और पुरुष? आखिर क्या है वजह?

Jamtara Latest News: रेलवे रिजर्वेशन के लिए आपने लोगों को काउंटर में लाइन लगने या रातजगा करते देखे होंगे, लेकिन आपने कभी बैंक में केवाईसी अपडेट करने के लिए रातजगा करते शायद नहीं देखे होंगे. ऐसा ही नजारा जामताड़ा के बैंकों के बाहर देखने को मिल रहा है.

Advertisement
बैंक में केवाईसी अपडेट करने के लिए रातजगा कर रहे हैं लोग
बैंक में केवाईसी अपडेट करने के लिए रातजगा कर रहे हैं लोग
Shailendra |Updated: Dec 17, 2024, 09:58 AM IST
Share

Jamtara News: जामताड़ा जिले में बैंकों के बाहर लोग रात को सो रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद बैंक के बाहर महिलाएं और पुरुष सोते हैं. मामला जिले के नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय का है. यहां के लोग केवाईसी अपडेट करने के लिए रात से ही कतार में लग जाते हैं और रातजगा कर रहे हैं. 

दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि मैया सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना में खाते में राशि ट्रांसफर की जानी है. इन लोगों का एसबीआई के इस ब्रांच में अकाउंट है और इन्हें केवाईसी करना है, लेकिन एक दिन में बैंक मात्र पच्चास केवाईसी कर पता है. 

ऐसे में लोग अपनी केवाईसी पहले करने के लिए रात से ही लाइन लगते हैं. इसमें बूढ़े, नौजवान और महिलाएं भी शामिल है जो यहां रात को ठहरते हैं. अभी ठंड का मौसम है और जामताड़ा का पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है. 

इस ठंड में केवाईसी अपडेट करने के लिए रात भर लोगों का बैंक के बाहर खुले में सोए रहना अनहोनी को भी आमंत्रित देता है. इस मामले में बैंक मैनेजर दिवाकर प्रसाद से जब बात की गई. उन्होंने बताया कि यह मामला काफी चिंताजनक है. 

यह भी पढ़ें:'मुझे छोड़कर आखिर तुमने क्या पाया...?' अंजना सिंह का एक्स पति के सामने छलका दर्द!

उन्होंने कहा कि लोगों को यहां रात को ठहरने के लिए मना किया जाता है और बाकायदा नोटिस लगाकर लोगों को बताया भी गया है, लेकिन कोई यह बात मानने को तैयार नहीं. उन्होंने कहा कि बैंक बंद हो जाने के बाद लोग यहां आना शुरू करते हैं. हालांकि, ब्रांच मैनेजर ने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए दूसरी तरकीब निकाली जा रही है ताकि लोग यहां रात को न ठहरे और कोई अनहोनी ना हो.

रिपोर्ट: देबाशीष भारती

यह भी पढ़ें:ये कैसा इश्क! लड़की ने बात करना कर दी बंद, 9वीं क्लास के छात्र ने पी ली जहर

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}