Jamtara News: झारखंड में जामताड़ा-धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थित चेंगायडीह और धोबना के बीच निर्माणाधीन पुलिया को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्य को जबरन रुकवा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही तकनीकी मानकों के अनुसार निर्माण नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'बिहार की 65 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित क्यों?', VIP ने PM मोदी से पूछे सवाल
स्थानीय निवासी इम्तियाज अंसारी और अख्तर अंसारी ने बताया कि पुल निर्माण में भारी गड़बड़ियां हैं. 'यहां न कोई इंजीनियर आता है, न कोई अधिकारी. मजदूर जैसे-तैसे काम कर रहे हैं. पानी के अंदर बिना किसी सुरक्षा के ढलाई की जा रही है. जो कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है. ग्रामीणों के अनुसार जहां निर्माण में 12 एमएम की छड़ें होनी चाहिए थीं, वहां 10 एमएम की छड़ें इस्तेमाल हो रही हैं.
मौके पर न तो कोई प्रोजेक्ट बोर्ड है, न ही लोगों को यह जानकारी कि यह निर्माण किस विभाग द्वारा करवाया जा रहा है और इसकी समयसीमा क्या है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कार्य मानकों के विपरीत चल रहा है और इसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल हैं. 'यह जनता की जान से खिलवाड़ है. यदि काम को स्वीकृत योजना और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं किया गया, तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे इस पूरे मामले की शिकायत जल्द ही जिला उपायुक्त से करेंगे और निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें: 17 जिलों में आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, ठनका को लेकर भी अलर्ट जारी
इनपुट- देबाशीष भारती
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!