Jamui News: रिजल्ट की फैक्ट्री कहे जाने वाला जंगल और पहाड़ों के बीच बसे बिहार के जमुई में आवासीय राजकमल स्कूल के बच्चों ने फिर कमाल कर दिया है. दरअसल, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक साथ 228 बच्चों ने बाजी मारकर जिला व पूरे बिहार के साथ देशभर में राजकमल का डंका बजवा दिया है. वहीं भागलपुर के आदित्य ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 22वां और बिहार में चौथा रैंक हासिल किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थापक सत्यानंद कुमार ने कहा बच्चों ने पूरे स्कूल के साथ-साथ जिले को गौरवांवित किया है. जो हमलोगों के लिए खुशी की बात है.
यह भी पढ़ें: पटनावासियों के साथ-साथ गया-जहानाबाद जाने वाले भी ध्यान दें, मीठापुर-महुली पथ पर...
दरअसल, जिला मुख्यालय स्थित आवासीय राजकमल कांसेप्ट स्कूल के बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है. यहां से छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 191 और नवम वर्ग के लिए 37 बच्चे सफल हुए हैं. संस्थापक सत्यानंद कुमार ने बताया कि भागलपुर निवासी हरि बोल यादव के पुत्र आदित्य कुमार ने 294 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 22वां और बिहार में चौथा रैंक प्राप्त किया है. वहीं जमुई निवासी प्रमोद मंडल के बेटे आर्यन कुमार और नवीन कुमार यादव के बेटे सुमित आनंद को 288 अंक प्राप्त हुए हैं, नवादा के नीतीश कुमार की पुत्री अदिति राज ने 280, खैर के अनुज प्रभात के पुत्र तेजस कुमार ने 277, लखीसराय निवासी विकास कुमार की पुत्री वर्षा कुमारी ने 275 अंक हासिल किया है.
इसके साथ ही सिकंदरा निवासी रंजीत कुमार के पुत्र ऋषभ कुमार और शेखपुरा के उमेश यादव के पुत्र शिवराज कुमार ने 272 अंक और सुपौल के अजय कुमार के पुत्र प्रसून कुमार ने 270 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा बच्चों ने 250 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इस बार बच्चों ने पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए जो कीर्तिमान स्थापित किया है. इसके पूर्व सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छह बच्चों का नामांकन सुनिश्चित हो सका.
यह भी पढ़ें: बिहार में पुलिस हाईटेक, लेकिन चोर भी निकले उससे दो कदम आगे, बेतिया में भैंस चोरी
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पहली बार जिले के एक से अधिक बच्चे एक शैक्षणिक सत्र में कामयाब हुए थे. पिछले वर्ष सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 141 बच्चों ने क्वालीफाई किया. इसमें 80 से अधिक बच्चे विभिन्न सैनिक स्कूलों में अध्ययनरत हैं. इसी सत्र में मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में सात बच्चे सफल हुए. रामकृष्ण मिशन देवघर में भी एक बच्चे को सफलता मिली.प्राचार्य पूजा रानी ने बताया कि जमुई वासियों के लिए गर्व कि बात है कि बच्चों को लगातार सफलता मिल रही है. लगातार मिल रही सफलता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति विद्यालय प्रबंधन की प्रतिबद्धता का परिणाम है.
इनपुट- अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!