Jamui News/जमुई: फिल्म विवाह के मशहूर गाने "अभी बाकी है हफ्ते चार..." की तर्ज पर जमुई जिले में एक प्रेमी जोड़े ने सबको चौंका दिया. शादी की तय तारीख से ठीक एक माह पहले ही युवक ने अपनी होने वाली पत्नी के साथ मंदिर में शादी रचा ली. घटना जमुई प्रखंड के अम्बा गांव की है. गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे गांव में अफरा-तफरी मच गई जब अजीत कुमार अपनी मंगेतर अंजली कुमारी को लेकर घर पहुंचा. दोनों ने नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में शादी कर ली थी. अजीत और अंजली की शादी 9 मई को तय थी, और तिलक की रस्म भी पूरी हो चुकी थी. लेकिन दोनों ने इंतजार करना जरूरी नहीं समझा और भाग कर शादी कर ली.
स्थानीय लोगों की भीड़ अजीत के घर जुट गई और पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई. सभी हैरान थे कि दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ता तय होने के बावजूद, उन्होंने पहले ही शादी क्यों कर ली. दरअसल, तिलक के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे मोहब्बत परवान चढ़ गई. प्रेम इतना गहरा हो गया कि दोनों के लिए एक महीने का इंतजार भी मुश्किल हो गया.
गुरुवार रात जब अंजली अजीत के घर पहुंची, तो लड़की के परिजन भी वहां आ धमके और अंजली को वापस ले जाने की ज़िद करने लगे. लेकिन अंजली ने जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद शुक्रवार शाम को पतनेश्वर धाम मंदिर में दोनों परिवारों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया.
यह भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में सूखने लगेंगे हैंडपंप, बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे लोग!
अब दोनों परिवार एक-दूसरे के साथ मिलकर खुश हैं और पुराने शिकवे-शिकायतें भुला दिए हैं. इस अनोखी शादी ने जिले में खूब सुर्खियां बटोरी हैं, और लोगों के बीच ये चर्चा आम हो गई है कि जब प्यार सच्चा हो, तो "चार हफ्ते" भी सदियों जैसे लगते हैं.
रिपोर्ट: अभिषेक निरला
यह भी पढ़ें:बरसात से पहले गंडक नदी पर पहुंच गए डीएम, पदाधिकारी को लगा दी फटकार, देखिए तस्वीरें
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!