Simultala Admission 2025: बिहार सरकार द्वारा संचालित प्रतिष्ठित सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में शैक्षणिक सत्र 2025–27 के लिए कक्षा 11वीं में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. विद्यालय में कुल 120 स्वीकृत सीटों में से 103 सीटें रिक्त हैं, जिन्हें भरने के लिए योग्य छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका का भी हुआ था मर्डर, किसकी नजर लग गई परिवार को?
17 जुलाई 2025 आवेदन की अंतिम तिथि
इच्छुक छात्र एवं उनके अभिभावक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.biharsimultala.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह प्रवेश परीक्षा बिहार राज्य के सभी जिलों के विद्यार्थियों के लिए खुली है. विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. आरक्षण नीति के अनुरूप सभी वर्गों के लिए निर्धारित कोटा भी मान्य होगा.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज:
वहीं आवेदन के समय कुछ प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य हैं. जैसे- मैट्रिक सर्टिफिकेट एवं अंकपत्र (जन्मतिथि प्रमाण हेतु), आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST वर्ग के लिए), क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र (EBC/BC वर्ग के लिए), EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
परीक्षा शुल्क:
सामान्य, EBC, BC वर्ग: ₹960
SC, ST एवं दिव्यांग वर्ग: ₹760
परीक्षा पैटर्न:
मोड: ऑफलाइन (OMR शीट आधारित)
प्रश्नों की संख्या: 120 (सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार)
प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
निगेटिव मार्किंग: नहीं होगी
समयावधि: 2 घंटे 15 मिनट (जिसमें 15 मिनट ‘कूल ऑफ टाइम’ शामिल है)
वहीं पाठ्यक्रम की बात करें तो परीक्षा का स्तर कक्षा 10वीं के बिहार बोर्ड पाठ्यक्रम पर आधारित होगा. दरअसल, सिमुलतला आवासीय विद्यालय को बिहार का 'गुरुकुल' कहा जाता है, जहां छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासित वातावरण में सर्वांगीण विकास का अवसर मिलता है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!